Menu
blogid : 949 postid : 24

KBC4 बनाये उल्लू (KBC4 में धोखेबाजी

my thoughts
my thoughts
  • 40 Posts
  • 40 Comments

जबसे KBC4 चालू हुआ है न जाने कितने ही लोग करोरपति और लखपति बन्ने की होर में लग गए… हरकोई अपनी किस्मत को आजमाने में लगया, लाखो SMS और फ़ोन किये गये जिससे KBC के producer और सोनी को भरी मुनाफा हुआ. इस शो में एक और जन्हा हॉट सीट पर बैठने वाला एक करोर जीत सकता था वही दूसरी और जो घर बैठे दर्शक थे उनके पास भी घर बैठे लखपति प्रतियोगिता में भाग लेकर एक लाख रुपये जीतने का सुनहरा अवसर था, इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए घर बैठे दर्शक को ब्रेक में पूछे गए सवाल का सही जवाब भेजना होता है, सही जवाब भेजनेवालो में से किसी एक को एक लाख रुपये दिए जाते है . लेकिन KBC4 के 1 .12 .2010 के शो में घर बैठे दर्शको को धोखा दिया गया है. KBC4 के 1 .12 .2010 के प्रसारण में जो प्रश्न पूछा गया (Which character from ‘The Arabian Nights’ got the better of forty thieves?) वो 30 . 11 . 2010 को पूछा जा चूका था. (यहाँ यह जानने की बात है की घर बैठे लखपति प्रतियोगिता में जो सवाल पूछा जाता है वह सवाल KBC4 के वेब साईट ‘kbc.indiatimes.कॉम पर भी पूछा जाता है)
लेकिन KBC4 के वेब साईट ‘kbc.indiatimes.कॉम पर 1 .12 .2010 के प्रसारण में पूछा जाने वाला प्रश्न दूसरा है (According to the lyrics of the song ‘Chura Liya’ from ‘Yaadon ki Baaraat’, what is said to be ‘stolen’? ) अब गलती किसकी है यह तो KBC के निर्माता और सोनी चैनल वाले समझ सकते है लेकिन यह तो तय है की करोरपति और लखपति बनने के चक्कर में आम आदमी लुटता जा रहा है………

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh